LoC पर घुसपैठियों से निपटने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली गन्स लगाएगी आर्मी
LoC पर घुसपैठियों से निपटने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली गन्स लगाएगी आर्मी

कैसे काम करेगी गन
>देश में ही डेवलप की गई डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनके जरिए बॉर्डर की बाड़ से 80 मीटर की दूरी तक किसी तरह के मूवमेंट को भांपा जा सकता है।
>ये सेंसर ऑटोमैटिक गनों से जुड़े होते हैं। अगर कोई मेवमेंट होती है तो अलार्म बज उठेगा और गन्स मूवमेंट वाली दिशा में तन जाएंगी। ये गन 150 डिग्री तक ऊपर, नीचे या चारों ओर घूम सकती हैं। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.