ISIS को फ्रांस का करारा जवाब, 10 फाइटर प्लेन से सीरिया में आतंकी अड्डों पर बमबारी
पेरिस में आतंकी हमले के 48 घंटे बाद ही सही फ्रांस ने आतंकी संगठन ISIS को करारा जवाब दिया है. फ्रांस की सेना ने 10 फाइटर प्लेन से सीरिया के रक्का में ISIS के आतंकी अड्डों पर जबरदस्त बमबारी की है. अमेरिकी सेना की मदद से की गई इस कार्रवाई में ISIS के कमांड पोस्ट और ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किए जाने की खबर है.
शुक्रवार को पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है. बर्बर आतंकी संगठन रक्का को अपनी कथित राजधानी बताता है. फ्रांस के रक्षा मंत्री के मीडिया एडवाइजर के मुताबिक, फाइटर प्लेन ने जिन ठिकानों पर बमबारी की उनमें एक कमांड सेंटर, एक रिक्रूमेंट सेंटर, आयुध भंडार और ट्रेनिंग कैंप शामिल है. इस हमले के लिए फाइटर प्लेन ने यूएई और जॉर्डन से उड़ान भरी थी…और पढ़ें
You must log in to post a comment.