26 जनवरी परेड में पहली बार भाग लेगी विदेशी सेना की रेजीमेंट
इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पहली बार राजपथ पर विदेशी सेना की टुकड़ी भी भारतीय सैनिकों के साथ मार्च करेगी. यह टुकड़ी फ्रांस के सैनिकों की होगी.
गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद मुख्य अतिथि होंगे.
फ्रांस की सातवीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 35वीं इनफेन्ट्री रेजीमेंट के 56 जवान परेड की तैयारी के लिए भारत में शक्ति 2016 दल के साथ संयुक्त सैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं. और पढ़ें
You must log in to post a comment.