20 #SmartCities का एलान: UP-बिहार-बंगाल से एक भी शहर नहीं, MP से तीन
केंद्र सरकार गुरुवार को पहले 20 स्मार्ट सिटीज का एलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के मुताबिक, कॉम्पिटीशन के आधार पर इन शहरों का सिलेक्शन हुआ है। इस लिस्ट में यूपी, बिहार और प. बंगाल जैसे राज्यों से एक भी शहर नहीं है। जबकि एमपी से तीन शहर इसमें शामिल हैं। मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में 97 ऐसे शहरों का नाम बताया था।
यूपी-बिहार-बंगाल खाली हाथ क्यों? और सरकार का क्या है तर्क…
– यूपी में इस साल इलेक्शन नहीं है। 2017 में इलेक्शन से पहले अगले साल सरकार को 40 और सिटीज का एलान करना है।
– जानकारों का कहना है कि बिहार में पिछले साल बीजेपी चुनाव हार चुकी है। और पढ़ें
– जानकारों का कहना है कि बिहार में पिछले साल बीजेपी चुनाव हार चुकी है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.