
लॉन्ग रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 की सोमवार को ओडिशा के तट पर टेस्टिंग की गई। यहां के व्हीलर आइलैंड (अब अब्दुल कलाम आइलैंड) पर सुबह 9.45 बजे रोड मोबाइल लॉन्चर से इसे दागा गया। आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड की ओर से टेस्ट की गई इस मिसाइल की रेंज 4000 किमी तक है। यानी यह 20 मिनट से कम वक्त में पाकिस्तान और चीन को निशाना बना सकती है। ये अग्नि-4 मिसाइल का पांचवां कामयाब टेस्ट था। पिछला टेस्ट 2 दिसंबर, 2014 में हुआ था।
कौन रहे मौजूद?
टेस्टिंग के दौरान डीआरडीओ के साइंटिस्ट और डिफेंस मिनिस्ट्री के एडवाइजर जी. सतीश रेड्डी भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही आर्मी ने राजस्थान के पोकरण में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था।
और पढ़ें
You must log in to post a comment.