हॉकी इंडिया लीग का प्रायोजक होगा कोल इंडिया लिमटेड
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमटेड 17 दिसम्बर 2015 को तीन वर्षों के लिए हाकी इंडिया लीग का नया टाइटिल प्रायोजक बनाया गया.
सीआईएल टाइटिल प्रायोजक के रूप में हीरो मोटोकार्प की जगह लेगा.
इस क्रम में सीआईएल के बोर्ड ने हाकी इंडिया लीग के 2016 के सत्र के प्रायोजन के लिये 14 करोड़ 73 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की.
इस धनराशि में 13 करोड़ रूपये की प्रायोजन राशि के अलावा प्रत्येक मैच के कोल इंडिया मैच का सर्वश्रेष्ठ गोल, सत्र का सबसे उपयोगी खिलाड़ी के लिये नकद पुरस्कार और अन्य खर्चे भी शामिल हैं.
इस टूर्नामेंट को कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग के नाम से जाना जाएगा. और पढ़ें
You must log in to post a comment.