हैकर अंकित फाडिया को मोदी सरकार ने बनाया डिजिटल इंडिया का ब्रांड एंबेसडर
हैकर अंकित फाडिया को मोदी सरकार ने बनाया डिजिटल इंडिया का ब्रांड एंबेसडर
हैकर के रूप में मशहूर अंकित फाडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘डिजिटल इंडिया’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अंकित ने सोमवार को अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दावा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव का ब्रांड एंबेसडर बन कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” बता दें कि अंकित ‘एथिकल हैकर’ होने का दावा करते हैं।
30 साल के अंकित फाडिया ने डिजिटल इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के एलान के साथ लेटर और फोटोज भी पोस्ट किए हैं। उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की ओर से जारी सर्टिफिकेट भी अपलोड किया है। जो लेटर पोस्ट किया गया है, उसमें अंकित को एक साल के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बात है। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.