हिंदी किताबों की ऑनलाइन मांग 60 फीसद बढ़ी
हिंदी किताबों की ऑनलाइन मांग 60 फीसद बढ़ी
इंटरनेट की बढ़ती हलचल और हिंदी किताबों की ऑनलाइन खरीद में आसानी के चलते पिछले छह माह में ही हिंदी पुस्तकों की मांग में साठ फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
ऑनलाइन साइट अमेजन इंडिया के निदेशक (श्रेणी प्रबंधन) नूर पटेल के मुताबिक इस छह महीने की अवधि में हिंदी किताबों के चुनाव में दोगुने से ज्यादा इजाफा हुआ है।
अमेजन हिंदी बुक स्टोर की स्थापना अप्रैल 2014 में 23 हजार किताबों के साथ हुई थी। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.