स्मार्ट सिटी के हर घर की छत पर हाेगा सोलर पैनल, सरकार करेगी अनिवार्य
स्मार्ट सिटी के हर घर की छत पर हाेगा सोलर पैनल, सरकार करेगी अनिवार्य
स्मार्ट सिटी में बिजली की मांग का 10 फीसदी सोलर पावर से हासिल किया जाएगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। सरकार स्मार्ट सिटी के शहरों के लिए इसे अनिवार्य कर सकती है। इस बारे में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
नायडू ने दिए संकेत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने बताया कि स्मार्ट सिटी में रिन्यूएबल एनर्जी पर पूरा फोकस किया जाएगा। यही वजह है कि स्मार्ट सिटी गाइडलाइंस में प्रावधान किया गया है कि शहर को बिजली की जितनी जरूरत होगी, उसका 10 फीसदी हिस्सा सोलर एनर्जी से पूरा किया जाएगा। हमारी योजना है कि हर घर की छत पर सोलर पैनल लगा हो। इस बारे में अक्षय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से भी बात हो चुकी है। दोनों मंत्रालय मिलकर इस बारे में रास्ता निकालेंगे। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.