स्पेन की मिरेया रोयो के सिर मिस वर्ल्ड का ताज
मिस वर्ल्ड 2015 का खिताब मिस स्पेन मिरेया रोयो ने जीत लिया है. इस दौड़ में दूसरे नंबर पर मिस रशिया रहीं और तीसरा नंबर मिला मिस इंडोनेशिया को.
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब जीतने वाली 23 साल की मिस मिरेया रोयो स्पेनिश मॉडल हैं. उन्होंने प्रभावी वक्तव्य भी दिया. रोयो ने कहा, ‘मैं बाहरी तौर पर सुंदर हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं भीतर से खूबसूरत नहीं हूं. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं रोयो बार्सिलोना से हैं और इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं.
रोयो ने फाइनल नतीजे आने से पहले कहा था, ‘मुझे लगता है कि मुझे अगली मिस वर्ल्ड होना चाहिए, क्योंकि मैं मजबूत महिलाओं में यकीन करती हूं. मेरा यह भी मानना है कि मेरे भीतर ऐसा कुछ है कि मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं. मैं मानती हूं कि सुंदरता का मकसद होता है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहती हूं. हम एक-दूसरे की मदद करके खुशी पा सकते हैं. और पढ़ें
You must log in to post a comment.