साल 2015 में सबसे ज्यादा कमाने वाली सिंगर बनीं केटी पेरी
सिंगर केटी पेरी को साल 2015 में एक और उपलब्धि मिली है। वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गायिकाओं में शुमार हो गई हैं।
फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार सिंगर को ज्यादा कमाई करने वाली महिला गायिकाओं की सूची में सबसे ऊपर का स्थान दिया गया है।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार केटी पेरी ने इस साल 135 मिलियन डॉलर(लगभग 877 करोड़ रुपए) की कमाई की है। साल 2013 में पेरी ने अपना एलबम ‘प्रिज्म’ लॉन्च किया था। इसके उन्होंने देशभर में 126 शो किए थे। हर शहर में 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। और पढ़ें
You must log in to post a comment.