सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन ओपन का महिला युगल खिताब जीता
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन ओपन का महिला युगल खिताब जीता
भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने 10 अक्तूबर 2015 को बीजिंग में चीन ओपन का महिला युगल खिताब जीता.
सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की महिला युगल टेनिस जोड़ी ने बीजिंग में महिला युगल वर्ग के फाइनल में हाओ चिंग चान और यूंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी को 6-7 (9), 6-1, 10-8 से हराया.
वर्ष 2015 सत्र में सानिया- हिंगिस का यह आठवां महिला युगल खिताब है. इससे पहले सानिया-हिंगिस इंडियन वेल्स, मियामी ओपन, चार्लस्टन ओपन, गुआंगझू और वुहान ओपन खिताब जीत चुके हैं. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.