कश्मीरी छात्रों ने बना डाला नासा के उपग्रह का क्लोन
कश्मीर के दो छात्रों ने नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए ‘क्यूरोसिटी मार्स रोवर’ का क्लोन बनाकर तैयार किया है। ये दोनों ही युवक कश्मीर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के पूर्व छात्र है। इन युवकों ने इस रोवर रोबोट का नाम ‘एसएएस-313’ रखा है।इस रोवर रोबोट की लंचिंग श्रीनगर के एक होटल में रखी गई थी। इसमें कश्मीर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक शिक्षकों एंव छात्रों ने भाग लिया। शोइब सफी कौल, शहनवाज़ शफी और उनके पंजाब के एक दोस्त अथर अब्दाली का दावा है कि यह रोवर नासा के रोवर की तरह ही काम करता है।…और पढ़ें
You must log in to post a comment.