संतूर वादक पंडित शिवकुमार को बिड़ला पुरस्कार
संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को इस साल के आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। हिंदुस्तानी संगीत में जीवनभर की उपलब्धियों के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी।
सारंगी वादक मुराद अली खान और तबला वादक सत्यजीत तलवलकर को आदित्य बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जबकि शहनाई के लिए स्पेशल ज्यूरी अवार्ड दो भाइयों संजीव शंकर और अश्वनी शंकर को दिया जाएगा। और पढ़ें
You must log in to post a comment.