संगीतकार ए आर रहमान पांचवें हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार हेतु चयनित
संगीतकार ए आर रहमान पांचवें हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार हेतु चयनित
संगीतकार ए आर रहमान को पांचवे हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार हेतु 8 अक्टूबर 2015 को चयनित किये जाने की घोषणा हुई. रहमान को 26 अक्तूबर 2015 को हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. पार्श्व गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर की जयंती के मौके पर दिए जाने वाले हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार को जाने माने फिल्मकार सुभाष घई ए आर रहमान को देकर उन्हें सम्मानित करेंगे.
विदित हो कि पहला हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार लता को दिया गया था. आशा, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुलोचना ताई भी यह पुरस्कार पा चुके हैं. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.