शशि कपूर को जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिया जाएगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
जानेमाने अभिनेता शशि कपूर को यहां छठवें जागरण फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 77 वर्षीय शशि ने ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘सुहाग’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही ‘द हाउसहोल्डर’, ‘मुहाफिज’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है।
उन्हें पिछले साल ही दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। जागरण फिल्म फेस्टिवल के स्ट्रेटेजिक कंसल्टेंट मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि हमें गर्व और खुशी है कि इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शशि कपूर को दिया जाएगा, जिन्होंने एक अभिनेता और निर्माता के तौर पर अपने विस्तृत उल्लेखनीय योगदान से सिनेमाई माध्यम को और भी बहुमूल्य बना दिया। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.