विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का निधन
विश्व के सबसे वृद्ध पुरुष यसुतारो कोएदे का 19 जनवरी 2016 को मध्य जापान में निधन हो गया. वे 112 वर्ष के थे.
कोएदे की जापान के नागोया शहर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी जहां वह लंबे समय से रह रहे थे. उनकी मृत्यु हृदय गति रुक जाने और निमोनिया के कारण हुई. कोएदे जुलाई 2015 में संकरी मोमई की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे वृद्ध पुरुष बन गए थे.
कोएदे का जन्म 13 मार्च 1903 को हुआ था, यह उस समय की बात है जब राइट बंधुओं द्वारा पहली बार सफल विमान बनाया गया था. और पढ़ें
You must log in to post a comment.