वरिष्ठ साहित्यकार रवींद्र कालिया का निधन, लीवर की बीमारी से थे पीडि़त

शनिवार सुबह अचानक रवींद्र कालिया की तबीयत बिगडऩे लगी। उनके निधन का समाचार सुनकर साहित्य जगत स्तब्ध है। रवींद्र कालिया की पत्नी ममता कालिया भी एक सम्मानित साहित्यकार हैं।
रवींद्र कालिया का योगदान साहित्य के कई क्षेत्रों में रहा। उन्होंने कहानी, उपन्यास, संस्मरण, व्यंग्य और संपादकीय जैसी कई विधाओं में अपने काम से शानदार मिसालें पेश कीं। और पढ़ें
You must log in to post a comment.