वरिष्ठ गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का निधन
परिजनों ने बताया कि वे गुरुवार सुबह बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि शव को दफनाने के लिए शुक्रवार को रायबरेली ले जाया जाएगा। साल 2013 में पद्मभूषण से सम्मानित और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त राशिद खान पिछले 20 सालों से आईटीसी संगीत अनुसंधान अकादमी से जुड़े थे।चलने-फिरने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों के बावजूद वे हाल तक सार्वजनिक प्रस्तुति देते रहे। उनके एक छात्र ने बताया कि उन्होंने बुधवार को भी अपने शिष्यों की कक्षा ली थी। और पढ़ें
You must log in to post a comment.