रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को हरा भारत ने जीता कांस्य पदक

रायपुर में चल रहे हाकी विश्व लीग के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने नीदरलैंड के खिलाच 3-2 से जीता। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ 5-5 गोल किए। जिसकी वजह से वजह से अंत में शूट आउट से मैच का फैसला हुआ। दोनों ही टीमों को पांच-पांच मौके दिए गए। भारत ने नीदरलैंड के 2 गोल के मुकाबले 3 गोल दागकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।
मैच के शुरुआत में नीदरलैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी दिखी। शुरुआत में नीदरलैंड्स की ओर से मिक्रो प्रूइज्सर ने पहला गोल किया, उसके बाद निक स्यूट ने एक और गोल दाग कर मेहमान टीम को मैच में 2-0 की बढ़त दिला दी। और पढ़ें
You must log in to post a comment.