रूस ने तैनात की मिसाइलें, कहा जिस पर शक हो उसे उड़ा दो
रूस की वायुसेना के लड़ाकू विमान SU-24 को तुर्की की तरफ से मार गिराने के बाद दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई है। रूस ने सीरिया के समुद्री छोर पर मिसाइलें तैनात कर दी हैं। रूस की सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है कि अगर किसी पर भी शक हो या फिर भी वह खतरा पैदा कर रहा हो तो उसे तुरंत खत्म कर दिया जाए। अपने विमान के गिराए जाने के बाद से रूस अब तुर्की के साथ अपनी सैन्य सहयोग को खत्म करने पर विचार कर रहा है। रूस की राजधनी में इस बाबत तीन बड़े फैसले किए गए हैं। कोई भी हवाई अभियान अब फाइटर जेट जहाजों की देखरेख में चलाया जाएगा।…और पढ़ें
You must log in to post a comment.