रूस और अमेरिका ने किया सीरिया मुद्दे पर समझौता
रूस और अमेरिका ने किया सीरिया मुद्दे पर समझौता
रूस और अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने सीरिया में हमले के दौरान दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के टकराव को रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि रूस के अनुरोध पर समझौते के मुख्य हिस्सों को गुप्त रखा गया है लेकिन इसमें जमीनी स्तर पर दोनों तरफ से संवाद और हॉटलाइन स्थापित करने पर सहमति हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने-अपने लक्ष्याें की खुफिया जानकारी साझा नहीं करेगी। श्री कुक का कहना था कि इस समझौते में दोनों देश एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाये रखेंगे।
रूस 30 सितंबर से सीरिया पर इस्लामिक स्टेट को लक्ष्य बनाकर हवाई हमले शुरू कर दिया था। पिछले हफ्ते अमेरिका ने कहा था कि दाेनों देशों के विमान एक ही युद्धक्षेत्र में प्रवेश कर गया था और पढ़ें
You must log in to post a comment.