रूर्बन’ मिशन लॉन्च किया, कहा 2020 तक 5 करोड़ आवास का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में रविवार को महत्वाकांक्षी स्मार्ट विलेज प्रजोक्ट रूर्बन मिशन को लॉन्च किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का 2020 तक पांच करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए जरूरी है कि राज्य सरकार भी इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए। कार्यक्रम में पीएम ने बताया कि अंग्रेज़ी के रूरल (ग्रामीण) और अर्बन (शहरी) शब्दों को मिलाकर रूर्बन बना है। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के ज़रिए उनका मकसद शहरों और गांव के सर्वोच्च गुणों को आपस में मिलना है। गांव की जीवटता को शहरों की सुविधाओं से मिलाने की कोशिश है रूर्बन।
You must log in to post a comment.