राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने दो दर्जन से ज़्यादा स्वर्ण जीते
राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने दो दर्जन से ज़्यादा स्वर्ण जीते
भारत ने राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अपने अभियान की अच्छी शुरूआत करते हुए 12 अक्टूबर 2015 को प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न भार वर्गों में दो दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक जीते.
सुखेन डे, संजीता चानू और एस मीराबाई चानू के प्रयासों से भारत महिला और पुरूष वर्ग में अधिक से अधिक पदक जीतने में सफल रहा.
सुखेन डे ने पुरूषों के 56 किग्रा के स्नैच में 108 रजत और क्लीन एवं जर्क में 136 स्वर्ण भार उठाया और इस तरह कुल 244 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता. जामजांग देरू ने कुल 242 किग्रा के साथ रजत पदक हासिल किया. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.