रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 04 जनवरी 2016 को पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े पोर्टल डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया.
डॉगस्पॉट डॉट इन के सह-संस्थापक एवं सीईओ के अनुसार ‘रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में अघोषित राशि निवेश की है. रोनी स्क्रूवाला ने भी कुछ नए एवं मौजूदा निवेशकों के साथ इस दौर में निवेश किया है.
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ई-कॉमर्स फर्मों से लेकर कैब एग्रिगेटर्स तक की स्टार्टअप्स कंपनियों में आक्रामक ढंग से निवेश करते रहे हैं. और पढ़ें
You must log in to post a comment.