रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने आज यहां सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) में सर्वश्रेष्” एवं द्वितीय सर्वश्रेष्” सेवा अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी एवं फ्रशस्ति पत्र फ्रदान किया। कमान अस्पताल (पूर्वी कमान) कोलकाता को सर्वश्रेष्” सेवा अस्पताल के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी फ्रदान की गई, जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टी एस अहलुवालिया ने ग्रहण किया। द्वितीय सर्वश्रेष्” सेवा अस्पताल के लिए आईएनएचएस अश्विनी, मुंबई को रक्षा मंत्री ट्राफी फ्रदान की गई, जिसे इसके कमांडेंट सर्जन रियर एडमिरल ए.ए. पवार ने ग्रहण किया।इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने युद्ध एवं शांति दोनों ही स्थितियों में पिछले कई वर्षों से एएफएमएस द्वारा फ्रदान की जा रही स्वैछिक सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कमान अस्पताल (पूर्वी कमान) कोलकाता और आईएनएचएस अश्विनी, मुंबई के सभी सदस्यों तथा पूरे एएफएमएस की समसामयिक एवं व्यापक स्वास्थ्य देखभाल फ्रदान करने में उनके उत्कृष्ट कार्यों की फ्रशंसा की। और पढ़ें
You must log in to post a comment.