ये है देश की पहली सोलर ट्रेन, रेलवे हर कोच पर ऐसे बचाएगा 1.24 लाख रुपए
पेरिस में आयोजित क्लाइमेट कांफ्रेंस में विश्व के तमाम नेताओं के साथ भारत ने भी ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता जाहिर की है। साथ ही इस समस्या का समाधान निकलने पर सहमति जताई है। हालांकि भारत ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरों, डीजल की खपत घटाने और बिजली पर रेलवे की निभर्रता को कम करने की दिशा में पहले ही अपना कदम बढ़ा चुका है। रेलवे के इस प्रयास से न केवल ईंधन के बोझ को कम किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।
मनीभास्कर आपको रेलवे द्वारा सोलर ट्रेन चलाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने जा रहा है कि किस तरह भारत सोलर ट्रेन के जरिए ईंधन की बचत करेगा। साथ ही भारत पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए सोलर ट्रेन चलाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। और पढ़ें
You must log in to post a comment.