मोदी के लौटते ही फेसबुक ने तिरंगे वाली प्रोफाइल फोटो पर दी सफाई
मोदी के लौटते ही फेसबुक ने तिरंगे वाली प्रोफाइल फोटो पर दी सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटते ही फेसबुक ने अपने सीईओ मार्क जकरबर्ग के प्रोफाइल पिक्चर बदलने को लेकर सफाई दी है। जकरबर्ग ने मोदी से मिलने से पहले अपनी प्रोफाइल पिक्चर डिजिटल इंडिया कैंपेन के सपोर्ट में बदल दी थी।
अब फेसबुक ने कहा है कि वह फोटो किसी इंजीनियर ने गलती से बदल दी थी। इसका देश में Internet.org की पब्लिसिटी से कोई लेना-देना नहीं है। इस भ्रम को दूर करने के लिए हम अब इस कोड को बदल रहे हैं। मोदी से मुलाकात के दौरान जकरबर्ग ने डिजिटल इंडिया की तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें : जब फिसली ओबामा की जुबान, मोदी को बना दिया राष्ट्रपति
मार्क का कहना है कि उन्होंने यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैम्पेन के समर्थन में लगाई है, लेकिन इंटरनेट पर चर्चा गर्म है कि मार्क इस डीपी के जरिये चुपके से अपने महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट Internet.org के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। ओर पढ़े
You must log in to post a comment.