मैरिएट ने 79 हजार करोड़ में खरीदा स्टारवुड होटल, ताज से छिना नंबर वन का ‘ताज’
होटल बिजनेस से जुड़े दो बड़े ग्रुप्स मैरिएट और स्टारवुड के बीच मर्जर के बाद इंडियन ग्रुप ताज होटल को अपनी नंबर वन पॉजिशन से हाथ धोना पड़ा है। मैरिएट इंटरनेशनल ने स्टारवुड होटल्स एंड रेजॉर्ट को करीब 12.2 अरब डॉलर (करीब 79,000 करोड़ रुपए) में खरीद लिया है। इस मर्जर की वजह से नंबर ऑफ रूम्स के मामले में मैरिएट एंड स्टारवुड ताज को पछाड़कर भारत का सबसे बड़ा होटल कारोबारी ग्रुप बन गया है। मर्जर के बाद मैरिएट और स्टारवुड, दोनों मिलकर होटल चेन ऑपरेट करने के मामले में दुनिया के सबसे बड़े ग्रुप होंगे। और पढ़ें
You must log in to post a comment.