मुंबई गरुड़ हैमर्स को हराकर प्रो कुश्ती लीग की पहली चैंपियन बनी
मुंबई गरूड़ ने फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए हरियाणा हैमर्स को 7-2 से हराकर प्रो कुश्ती लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट में अजेय रही मुंबई खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी और अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए उसने जीत दर्ज की।
एक समय 1-2 से पिछड़ने के बाद मुंबई ने अगले चार मुकाबले लगातार जीतकर सातवें ही मुकाबले में ट्राफी जीत ली और आखिरी दो मैच बेमानी रहे। मुंबई के लिए कप्तान एडेलिन ग्रे, जियोर्जी एस, ओडुनायो एडेकुओरोये और ओडिकाजे एलिजबार ने मुकाबले जीते।
आखिरी दो बेमानी मुकाबले भी मुंबई ने ही जीते। और पढ़ें
You must log in to post a comment.