महिला रेसलर ने एक मिनट में पुरुष पहलवान को चटाई धूल
ग्वालियर की रानी राणा ने कोदरिया ग्राम में आयोजित दंगल में हरसोला के विनोद प्रजापति को सिर्फ एक मिनट में कोहनी दांव से पटखनी देकर सबको चौंका दिया.
सरदार वल्लभाई पटेल स्कूल मैदान पर बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों की उपस्थिति में इस दंगल में करीब 72 छोटे-बड़े पहलवानों ने जोर आजमाइश की. जैसे ही 45 किग्रा वर्ग की कुश्ती की घोषणा की गई, 21 वर्षीय रानी ने एरिना में आकर सभी को खुला चैलेंज देकर हैरान कर दिया. रानी ने महिला वर्ग में इंदौर की 22 वर्षीया चित्रा यादव को एक मिनट से भी कम समय में शिकस्त दी. विनोद प्रजापति ने रानी की चुनौती को स्वीकारा, लेकिन एक मिनट में ही रानी ने उन्हें शिकस्त देकर अपना लोहा मनवा लिया. और पढ़ें
You must log in to post a comment.