मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य बजट का 15 प्रतिशत किसानों को देने की घोषणा की
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य बजट का 15 प्रतिशत किसानों को देने की घोषणा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 अक्टूबर 2015 को राज्य के विभिन्न विभागों के 2015-16 बजट में 15 प्रतिशत की कटौती कर सूखाग्रस्त किसानों को राहत प्रदान करने हेतु 7000 करोड़ की राशि बांटने की घोषणा की.
शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के अरनियां कलां गांव में किसानों की रैली के दौरान यह घोषणा की.
यह निर्णय कर्ज के बोझ चलते किसानों द्वारा आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के कारण लिया गया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा किसानों के कर्ज की वसूली स्थगित करने के भी घोषणा की.
घोषणा के अनुसार, मध्यम अवधि के ऋणों को लंबी अवधि वाले परिवर्तित किया जाएगा और किसानों द्वारा लिये गये ऋण पर एक वर्ष का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. और पढ़ें
You must log in to post a comment.