मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए लगाया ट्रांजिट पास
मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए 32 नए प्रोडक्ट वैट फार्म-49 अनिवार्य कर दिया है। ट्रेडर्स को खिलौने, मॉस्किटो क्वॉइल और पत्तल जैसे प्रोडक्ट मंगवाने के लिए ट्रेडर्स को ट्रांजिट पास यानी वैट फार्म-49 लेना पड़ेगा। ट्रेडरों का दावा है कि इससे प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ेगी क्योंकि वैट विभाग की कार्यवाही से ट्रांसपोर्टर परेशान होंगे और वह मालभाड़ा बढाएंगे।ट्रेडर्स इसे ग्राहकों पर पास ऑन करेंगे। राज्य सरकार का कहना है कि वह ये कदम टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाया है। पहले सिर्फ 34 वस्तुओं के लिए फार्म-49 लगता था लेकिन अब इस लिस्ट में 32 नए प्रोडक्ट को जोड़ दिया है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.