मदर टेरेसा को मिलेगा संत का दर्जा, पोप ने दूसरे चमत्कार को दी मंजूरी
गरीबों की सेवा में अपनी जिंदगी गुजारने वाली मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया जाएगा। पोप फ्रांसिस से उनके दूसरे चमत्कार को मिली मान्यता के बाद उनके संत बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें सितंबर 2016 में रोमन कैथेलिक चर्च का संत घोषित किया जाएगा। इटालियन कैथोलिक न्यूजपेपर ने यह जानकारी दी है।
हालांकि, वेटिकन के स्पोक्सपर्सन ने इस रिपोर्ट के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। बता दें कि संत की उपाधि पाने के लिए तय प्रक्रिया के तहत दो चमत्कारों की जरूरत होती है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.