भारत स्थिरता बढ़ाने को बदल रहा कर ढांचा : जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां गुरुवार को कहा कि भारत स्थिरता बढ़ाने के लिए कर व्यवस्था में बदलाव कर रहा है और इसे सरल बना रहा है तथा पुराने विवादों को निपटाने की कोशिश कर रहा है। जेटली ने यहां जारी एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘डूइंग बिजनेस एक्रॉस एशिया : लीगल कनवर्जेस इन एन एशियन कंट्री’ में कहा, “भारत में जहां तक कर कानूनों का सवाल है हमारी कोशिश कर कानूनों में धीरे-धीरे बदलाव लाने, विभिन्न विवादों और मुद्दों का समाधान करने, विवेक के आधार पर फैसले लेने की गुंजाइश खत्म करने और स्थिरता तथा सरलता बढ़ाने की है।”उन्होंने वैधानिक मुद्दों पर अपने तरह के इस पहले वैश्विक सम्मेलन में वीडियो संदेश में कहा, “व्यापार की सुविधा बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है, राज्यों के बीच के अंतर को समाप्त करना और राज्यों के बीच व्यापार की बाधाओं को दूर करना।” और पढ़ें
You must log in to post a comment.