भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सिंगापुर शीर्ष पर मॉरीशस की जगह ली
वित्तीय वर्ष 2015-16 में माह अप्रैल से सितंबर तक (छह माह) के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मामले में सिंगापुर शीर्ष स्रोत के रूप में उभरा है. उसने मॉरीशस का स्थान लिया है. इस संबंध में औद्योगिक नीति एवं वाणिज्य मंत्रालय संवर्धन और उद्योग विभाग द्वारा घोषणा दिसंबर 2015 के पहले सप्ताह में की गयी.
आंकड़ों के अनुसार 15 अप्रैल से 15 सितंबर 2015 के बीच भारत ने सिंगापुर से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के रूप में 6.69 अरब डॉलर (43,096 करोड़ रुपये) आकर्षित किया. मॉरिशस से इसी अवधि में एफडीआई में 3.66 अरब डॉलर (23,490 करोड़ रुपए)विदेशी निवेश के रूप में भारत आए. और पढ़ें
You must log in to post a comment.