भारत में ज्यादा नौकरियां देगी गूगल, नया कैंपस खोलने की है योजना
भारत पहुंचे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल हैदराबाद में एक नया कैंपस बनाएगा जहां रिसर्च और डेवलमेंट का काम होगा। इसमें करीब 1500 कर्मचारी होंगे। इसमें करीब 1500 कर्मचारी होंगे। पिचाई ने कहा कि गूगल भारत में ज्यादा से ज्यादा हायरिंग करेगा। पिचाई के मुताबिक, इस साल के अंत तक देश के 100 रेलवे स्टेशन Wi-Fi सुविधा से लैस हो जाएंगे। पिचाई राजधानी दिल्ली में गूगल की ओर से आयोजित गूगल फॉर इंडिया कांफ्रेंस में बोल रहेे थे। उन्होंने कहा कि गूगल भारत में कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी के बाद भी मैप और यू-ट्यूब जैसी अपनी सर्विसेज को और बेहतर बनाने पर काम करेगा।
साल के अंत तक 100 रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi
पिचाई ने बताया कि गूगल भारतीय रेलवे के साथ 400 रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi सुविधा देने पर काम कर रहा है। पिचाई के मुताबिक, 100 रेलवे स्टेशन इस साल के अंत तक Wi-Fi सुविधा से लैस हो जाएंगे। अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी से मुलाकात में पिचाई ने देश के 500 रेलवे स्टेशनों पर Wi-Fi की सुविधा देने का ऐलान किया था। पिचाई ने बताया कि गूगल भारत के तीन लाख गांवों की महिलाओं को इंटरनेट की सुविधा देने में मदद करेगा। इस परियोजना का नाम लोन है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.