भारत फोर्ज रॉल्स रायस को इंजन के कलपुर्जे की आपूर्ति करेगी
आटो कलपुर्जे बनाने वाली घरेलू कंपनी भारत फोर्ज ने 10 दिसंबर 2015 को एरो इंजन के कलपुर्जों की आपूर्ति के लिये रॉल्स रायस के साथ दीर्घकालिक समझौता किया.
समझौते के तहत ट्रेंट इंजन सहित, एरो इंजन के कई अहम हिस्सों की आपूर्ति की जाएगी.
इसमें फोर्जड और मशीनी मुख्य कलपुर्जों की आपूर्ति पर जोर होगा’’
राल्स रॉयस के साथ कलपुर्जों की आपूर्ति की भागीदारी से एयरोस्पेस क्षेत्र से 10 करोड़ डालर का राजस्व लक्ष्य हासिल करने उद्देश्य है.
वैश्विक एयरोस्पेस क्षेत्र में फोर्जड और मशीनों उत्पादों के साथ अहम् भूमिका निभाएगी. और पढ़ें
You must log in to post a comment.