भारत ने स्लोवानिया से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदने हेतु समझौता किया
भारत ने स्लोवानिया से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदने हेतु समझौता किया
भारत ने स्लोवानिया से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदने हेतु 12 अक्टूबर 2015 को एक समझौता किया. इसके तहत रक्षा मंत्रालय स्लोवानिया की कंपनी पिपिस्ट्रल से 194 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदेगा.
माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट वायुसेना, नौसेना और एनसीसी के लिए खरीदे जा रहे हैं. इनकी कुल लागत 105.5 करोड़ आएगी. इसमें वायुसेना के हिस्से में 7, नौसेना के हिस्से में 12 और एनसीसी के हिस्से में 110 एयरक्राफ्ट आएंगे.
यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पिपिस्ट्रल वाइरस एस डब्लू 80 होगा. यह सौदा चार साल की बातचीत के बात तय हुआ है. कुल 11 कंपनियों के बीच हुए मुकाबले में ‘पिपिस्ट्रल’ को इसके लिए चुना गया. ओर पढ़े
You must log in to post a comment.