भारत ने बैडमिंटन में जीते दोनों स्वर्ण
किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू की अगुवाई में भारत ने 12 दक्षिण एशियाई खेलों में सोमवार को बैडमिंटन की पुरुष एवं महिला टीम के स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब बरकरार रखे। श्रीकांत ने श्रीलंका के बुवानाका गुनातिलेका को 40 मिनट में 21-14,21-14 से हराया जबकि एचएस प्रणय ने सचिन डायस को 40 मिनट में ही 21-13,21-16 से हराया। पुरुष डबल्स में बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी ने बुवानाका गुनातिलेका और सचिन डायस को 25 मिनट में 21-12,21-11 से हराकर स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाल दिया। और पढ़ें
You must log in to post a comment.