भारत ने आकाश मिसाइल का परीक्षण किया
भारत ने आज चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में जमीन से हवा में वार करने वाली स्वदेशी मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है।
इस मौके पर एक सेना अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के अधिकारियों ने लक्ष्यों पर निशाना साधकर तीन दौर में टेस्टिंग की जो सफल रही। आकाश 25 किलोमीटर तक मार करने और 60 किलोग्राम गोला-बारूद लेकर जाने की क्षमता रखती है।
मिसाइल का टेस्टिंग आईटीआर के टेस्टिंग रेंज-3 में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की गई। और पढ़ें
You must log in to post a comment.