भारत की वृद्धि दर 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान: मूडीज
वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। भारीय अर्थव्यवस्था चीन में नरमी जैसे मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा। यह बात गुरुवार को मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही।मूडीज ने चेतावनी भी दी है कि बैंकों की बैलेंस शीट को दुरुस्त करने और भारी-भरकम कॉरपोरेट लोन के कारण आर्थिक माहौल आम तौर पर प्रभावित है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक वृद्धि दर में अगले दो साल में तेजी नहीं आने की आशंका है, क्योंकि चीन में नरमी, कमतर जिंस मूल्य और कुछ देशों में वित्तीय तंगहाली का अर्थव्यवस्था पर असर हो रहा है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.