भारतीय मूल के प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री नियुक्त
भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ प्रवीण गोरधन 14 दिसंबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री नियुक्त किये गये.
उनकी यह नियुक्ति दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा डेविड वैन रूयेन एवं नहान्ला नेने को वित्त मंत्री के पद से हटाने के बाद की गयी.
इससे पहले प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका में सहकारी शासन और परंपरागत मामलों के मंत्री रह चुके हैं.
प्रवीण गोरधन
12 अप्रैल 1949 को जन्में गोरधन ने आरंभ में डरबन में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत रहे. और पढ़ें
You must log in to post a comment.