भारतीय मूल के कनाडाई सिख को कनाडा का नया रक्षा मंत्री बनाया गया
भारतीय मूल के कनाडाई सिख हरजीत सज्जन को कनाडा का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियू के 30 सदस्यीय कैबिनेट को एक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करायी गई.
हरजीत सज्जन को कनाडाई सशस्त्र बलों के लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया है. वह वैंकूवर साउथ के निर्वाचित सांसद है. वह एक भूतपूर्व सैनिक भी हैं जिन्होंने बोस्निया में अपनी सेवा दी है. इसके साथ ही उनकी अफगानिस्तान के कंधार में तीन बार तैनाती हो चुकी है.
जस्टिन ट्रूडियो ने आज कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल में शामिल सज्जन का जन्म भारत में हुआ था और जब वह पांच साल के थे तो उनका परिवार कनाडा चला गया था. और पढ़ें
You must log in to post a comment.