भारतीय मूल की 11 वर्षीया अनुष्का का आईक्यू आइंस्टीन, हॉकिंग से भी तेज

बिनॉय ने इस विशिष्ट संस्था की सदस्यता पाने के लिए 162 अंक प्राप्त किए जिसमें ब्रिटेन के सिर्फ दो प्रतिशत सबसे तेज दिमाग वालों के लिए ही सदस्यता आरक्षित होती है। केरल में जन्मे और आईटी कंसल्टेंट अनुष्का के पिता बिनॉय जोसेफ ने कहा कि वह जानते थे कि उनकी बेटी होशियार है लेकिन इतना उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगी, यह अंदाजा नहीं था। समझा जाता है कि हॉकिंग और आइंस्टीन का आईक्यू 160 रहा होगा।
उन्होंने गेट वेस्ट लंदन से बातचीत में कहा, ‘वह एक से एक नई पुस्तकें पढ़ना पसंद करती है और जो कुछ पढ़ती है, उसे याद भी रखती है। इसलिए मैं जानता था कि वह खास है लेकिन नतीजे आने पर मैं भी चकित रह गया। मुझे उस पर गर्व है।’ और पढ़ें
You must log in to post a comment.