भारतीय नौसेना ने अमेरिका और जापान के साथ पांच दिवसीय ‘मालाबार’ अभ्यास शुरु किया
भारतीय नौसेना ने अमेरिका और जापान के साथ पांच दिवसीय ‘मालाबार’ अभ्यास शुरु किया
भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान की नौसेनाओं ने 14 अक्टूबर 2015 को पूर्वी तट पर पांच दिवसीय मालाबार अभ्यास 2015 शुरू किया, जिसमें कई युद्धपोत, विमान वाहक पोत और तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी हिस्सा ले रही हैं.
बहु-राष्ट्रीय समुद्रिक संबधों और आपसी सुरक्षा मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाले अभ्यासों की जारी श्रृंखला में मालाबार 2015 नवीनतम अभ्यास है.
तीनों देशों के नौसैनिक इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. इसको ‘कॉम्प्लेस’, ‘हाई एंड वॉरफाइटिंग’ अभ्यास करार दिया गया. अभ्यास के दौरान ‘तट पर’ और ‘समुद्र में प्रशिक्षण’ दोनों तरह के प्रशिक्षणों को शामिल किया गया. इसमें विमान वाहक युद्ध पोत के अभियानों के बारे में, समुद्री गश्ती. और पढ़े
You must log in to post a comment.