भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण
दक्षिणी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा द्वारा 1 नवंबर 2015 को कोच्चि में नौसेना बेस पर आयोजित एक समारोह में भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण किया गया.
यह जहाज कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण में ओखा बेस पर स्थित होगा. जहाज की कमान कमांडेंट एके मुद्गल के हाथों में होगी.
आईसीजीएस अरिजंय की मुख्य विशेषताएं
- आईसीजीएस अरिजंय 20 फास्ट पैट्रोल वेसेल्स (एफपीवी) श्रृंखला का 15वां जहाज है.
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित तटरक्षक जहाज 50 मीटर लंबा है 33 नॉट तक की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम है.
- यह अत्याधुनिक हथियार और आधुनिक संचार और नेविगेशन उपकरणों से लैस है.
- यह जहाज निगरानी, पाबंदी, खोज और बचाव और चिकित्सा और राहत बचाव जैसे विविध कार्यों को करने में सक्षम है. और पढ़ें
You must log in to post a comment.