बोइंग ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ एयरोस्ट्रक्चर्स बनाने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये
एयरोस्पेस श्रेणी की कंपनी बोइंग ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ 9 नवम्बर 2015 को एयरोस्ट्रक्चर्स बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये. दोनों कंपनियां भारत में अत्याधुनिक तकनीक के विकास पर मिलकर काम करेंगी.
विमान के एयरफ्रेम का एक हिस्सा एयरोस्ट्रक्चर कहलाता है, इसमें फ्यूजलेज, विंग्स या फ्लाइट कंट्रोल सर्फेसेज का पूरा हिस्सा या कुछ भाग शामिल हो सकते हैं. दोनों कंपनियों ने जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बोइंग-टाटा का संयुक्त उद्यम बोइंग एएच-64 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के लिए एयरोस्ट्रक्चर्स बनाएगा. साथ ही, यह बोइंग प्लेटफॉर्म्स के मामले में कमर्शियल और डिफेंस सेगमेंट्स में मैन्युफैक्चरिंग के लिए अतिरिक्त कामकाज हासिल करने की कोशिश करेगा. और पढ़ें
You must log in to post a comment.