बृजभूषण बने एसएडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष
सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को यहां चल रहे 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान हुयी आम बैठक में दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ ( एसएडब्ल्यूएफ ) का अध्यक्ष चुन लिया गया।बृजभूषण के अलावा पाकिस्तान के चौधरी माेहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव चुन लिया गया है। और पढ़ें
You must log in to post a comment.