फोर्ड ने लाइदर तकनीक वाली ड्राईवर रहित कारों का परीक्षण किया
लाइदर (LiDAR): लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग प्रौद्योगिकी
फोर्ड मोटर कंपनी ने 15 नवम्बर 2015 को घोषणा की कि उन्होंने 32 एकड़ में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन द्वारा निर्मित टेस्टिंग क्षेत्र, एमसिटी में लाइदर (LiDAR) तकनीक के साथ ड्राईवर रहित कारों का परीक्षण किया.इसके साथ ही, फोर्ड भी गूगल, एप्पल एवं टेस्ला जैसी उन दिग्गज कम्पनियों में शामिल हो गया है जो इस तकनीक की सहायता से कारों को विकसित कर रही हैं. लाइदर अथवा लादर, लाइट एवं राडार के मिश्रण शब्दों से बना है. यह रिमोट सेंसिंग आधारित तकनीक पर कार्य करता है जिसके अनुसार यह दूरी को लेज़र द्वारा परावर्तित प्रकाश का विश्लेषण करके निर्धारित करती है…और पढ़ें
You must log in to post a comment.